New Delhi : टोक्यो और पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक सिंह को इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयन समिति ने एकमात्र सिफारिश के रूप में चुना है.
27 साल के हार्दिक 2018 से भारत के लिए खेल रहे हैं. वह मीडफील्डर की भूमिका निभाते हैं. बुधवार को युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से गठित समिति ने बैठक की. पिछले दो वर्षों में भारतीय हॉकी टीम में उनके योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है.
वहीं, शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख और ट्रैक एंड फील्ड एथलीट तेजस्विन शंकर को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 24 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है. इसमें एक भी क्रिकेटर नहीं है.
खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जिसमें पदक, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपए की नकद राशि दी जाती है. वहीं अर्जुन पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपए मिलते हैं.
इस साल एक ऐतिहासिक फैसले में योगासन खिलाड़ी आरती पाल को अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है. खेल मंत्रालय द्वारा योगासन को औपचारिक मान्यता मिलने के पांच साल बाद यह पहला मौका है जब इस खेल के किसी खिलाड़ी का नाम अर्जुन अवॉर्ड सूची में शामिल हुआ है.
आरती पाल वर्तमान में राष्ट्रीय और एशियाई चैंपियन हैं. उल्लेखनीय है कि 2026 एशियन गेम्स में योगासन एक डेमॉन्स्ट्रेशन स्पोर्ट के रूप में शामिल होगा.
चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए 21 अन्य नामों को अंतिम रूप दिया. समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के उपाध्यक्ष गगन नारंग, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम. एम. सोमाया जैसे दिग्गज शामिल रहे.
19 वर्षीय दिव्या देशमुख विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी हैं. वहीं, तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स 2023 में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था और इस साल एशियन चैंपियनशिप में भी दूसरा स्थान हासिल किया. शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराथी को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
अर्जुन पुरस्कार की सूची में राइफल शूटर मेहुली घोष, जिमनास्ट प्रणति नायक, और भारत की नंबर-1 महिला बैडमिंटन जोड़ी त्रेसा जॉली–गायत्री गोपीचंद का नाम भी शामिल है. गायत्री गोपीचंद, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच और पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं. पिछले साल डी. गुकेश, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार और शूटर मनु भाकर को खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment