Search

प्रधानमंत्री मोदी कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुए, राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी

 New Delhi :  देश भर में आज मसीही समुदाय क्रिसमस पर्व मना रहा है. चर्चों में आज सुबह प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी. अहम बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी क्रिसमस पर्व पर आज गुरुवार सुबह दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे. यहां वे सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. 

 

 

 

पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर चर्च की यात्रा का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा, क्रिसमस नयी आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा संकल्प लेकर आये.  

 

प्रार्थना सभा में प्रार्थनाएं, कैरल, भजन के साथ प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. दिल्ली के बिशप Rt. Rev. Dr. Paul Swarup ने प्रार्थना की.  प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य एक पोस्ट में लिखा, दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया.

 

उन्होंने लिखा, प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था. आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी. 

 

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमय क्रिसमस की शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं.

 

राहुल गांधी ने भी क्रिसमस की शुभकामना देते हुए एक्स पर लिखा, यह मौसम खुशी, खुशी और समृद्धि लाये और आपके जीवन को प्यार और करुणा से भर दे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp