Search

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर अटल बिहारी बाजपेयी को किया नमन

Lagatar Desk :  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर देश के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थितसदैव अटलस्मारक पहुंचे और अटल जी को नमन किया.

 

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा भी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. उनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp