Lagatar Desk : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एनएच-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और निजी स्लीपर बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
VIDEO | Chitradurga, Karnataka: Aftermath of the fatal lorry–bus collision on National Highway 48 near Gorlathu village in Hiriyur taluk, which claimed over 10 lives.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
Authorities and emergency teams are carrying out recovery operations as the charred bus is being cleared from… pic.twitter.com/ZMZHkYRxbh
पीएम ने हादसे पर दुख जताया
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों व घायलों को मुआवजा देने की मांग की है. पीएमओ इंडिया के एक्स हैंडल से लिखा गया कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हादसे में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं. पीएम ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
Deeply saddened by the loss of lives due to a mishap in the Chitradurga district of Karnataka. Condolences to those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest.
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each…
बस में थे 29 यात्री सवार
जानकारी के मुताबिक, ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु, जबकि स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कुछ ही पलों में आग की चपेट में आ गई.
बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. लेकिन बस में सवार 29 में से 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इस हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गई है.
VIDEO | Chitradurga, Karnataka: Over 10 people are feared dead in a lorry-bus collision on National Highway 48 near Gorlathu village in Hiriyur taluk.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
The bus, travelling from Bengaluru to Shivamogga, caught fire following the crash. Nine passengers reportedly escaped unhurt,… pic.twitter.com/dj75qIiIws
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हीरियूर ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे-48 पर करीब 30 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. अधिकारी और इमरजेंसी टीमें मौके पर बचाव अभियान चला रही हैं और जली हुई बस को सड़क से हटाया जा रहा है, ताकि आवागमन सुचारू किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment