Ranchi : क्रिसमस पर्व को लेकर चर्चों में विशेष विनती शुरू हो गई है. सीएनआई चर्च में कैरोल सर्विस से सबसे पहले विनती की गई. आज चर्च में ख्रिस्त जन्मोत्सव मनाई गई. चर्च परिसरों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया. क्रिसमस ट्री लगाए गए.

इस वर्ष झारखंड पर्यटन विभाग ने भी सहयोग किया. क्रिसमस को विंटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है. शहर के सेंट मैरी चर्च, सेंट पॉल चर्च और क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस थीम पर डेकोरेटेड कटआउट और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां लोग सेल्फी पोईंट पर अपनी तस्वीरें ले रहे है.
जीईएल चर्च ने मनाया पुण्य रात
जीईएल चर्च में 24 दिसंबर को यीशु मसीह का पुण्य रात मनाया. यहां तीन चरणों में विशेष आराधना हुई. शाम 4 बजे से शुरू हुई. जो मध्यरात्रि तक चली. इस दौरान चार पादरी आराधना कराए, जबकि एक मॉडरेटर और तीन उपदेशक पादरी विश्वासियों को आध्यात्मिक संदेश दिए.
इस दौरान बिशप सीमांत तिर्की, रेव्ह ममता बिलुंग, रेव्ह सुनिता तिर्की, जॉली भेंगरा, जॉर्ज केरकेट्टा,आलोक मिंज और निशांत गुड़िया ने अलग-अलग समय में विनती की अगुवाई की.
मुख्य अनुष्ठाता बिशप बीबी बास्के हुए शामिल
बहुबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में बिशप स्वामी बासिल बाल्या बास्के शामिल हुए. यहां सात पादरी समेत अन्य शामिल थे. शाम 5 बजे से कैरोल सर्विस हुआ. जिसकी अगुवाई पुरोहित विकास कुजुर किए. वहीं मध्यरात्रि तक बिशप बी.बी. बास्के द्वारा मुख्य अनुष्ठान संपन्न कराई.
संत मारिया महागिरजा घर चर्च में रात 10:30 बजे हुई आराधना
पुरूलिया रोड स्थित संत मारिया महागिरजा घर चर्च में यीशु मसीह के जन्म पर्व की पहली आराधना रात 10:30 बजे हुई. इसकी अगुवाई आर्चबिशप विंसेंट आइंद किए. इसके साथ में पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो, रौशन टोप्पो, प्रफुल टोप्पो, जॉर्ज मिंज, देवनिश खेस, किशोर टोप्पो, निलम तिडु समेत अन्य फादर शामिल थे.
यीशु चुमा से प्राप्त दान गरीबों की सहायता में होगा उपयोग
क्रिसमस एवं जन्म पर्व के अवसर पर रोमन कैथोलिक गिरजाघरों में यीशु चुमा की परंपरा निभाई जाएगी. इस दौरान विश्वासियों द्वारा स्वेच्छा से दान दिया जाएगा. प्राप्त संपूर्ण राशि बिशप हाउस में जमा की जाएगी, जिसका उपयोग जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment