New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
Digvijay Singh openly dissents against Rahul Gandhi.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) December 27, 2025
He makes it clear that under Rahul Gandhi the Congresss organization has collapsed.
Congress vs Congress on display! pic.twitter.com/meGMyHF9wc
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट पर कहा, "मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा... जो मुझे कहना था मैंने CWC बैठक में कह दिया... संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?..." pic.twitter.com/fcQPP6UdzK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2025
दरअसल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो में मोदी जमीन पर बैठे दिखाई रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने इसे राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ और भाजपा की संघटन शक्ति का उदाहरण करार दिया है.
उन्होंने लिखा कि एक सामान्य स्वयंसेवक कैसे नेताओं के चरणों में बैठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बन जाता है. यह पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
दिग्विजय सिंह के अनुसार यह तस्वीर उन्हें Quora साइट पर मिली. कहा कि यह बेहद प्रभावशाली है.
एक्स पर उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर दिखाती है कि किस तरह आरएसएस का एक जमीनी स्वयंसेवक और जनसंघ/बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठने से लेकर पहले राज्य का मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनता है.
CWC की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से अपने ट्वीट को लेकर कहा, मैंने संगठन की तारीफ की है. मैं आरएसएस का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा. जो मुझे कहना था मैंने CWC बैठक में कह दिया. संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दिग्विजय सिंह के पोस्ट को लेकर कहा कि वे खुलेआम राहुल गांधी के खिलाफ असहमत हो गये हैं. वह स्पष्ट कर रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का संगठन ध्वस्त हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment