Search

दुमका में गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की वज्रपात से मौत

Dumka: जिले में बेमौसमी बारिश के साथ वज्रपात का भी कहर बरपा है. यहां जिले में एक गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की वज्रपात से मौत हो गई है. मसानजोड़ थाना क्षेत्र के पाटसिमला गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं मसानजोर थाना के ही सालतला गांव मे वज्रपात की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला एवं उसके बच्चे की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दिन में बारिश के समय मोहित कुमार रजक एवं दिपक रजक पेड़ के नीचे आम चुन रहा था. तभी अचानक वज्रपात के चपेटे में आ गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि परिजन इलाज के लिए दुमका अस्पताल ले गए. लेकिन वहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

इधर मसानजोड़ थाना को घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. मृतकों में पारसिमला गांव के शिवशंकर रजक का एक मात्र पुत्र मोहित कुमार रजक उम्र 12 वर्ष, राधेश्याम रजक का पुत्र दिपक रजक उम्र 9 वर्ष है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव मे मातम पसर गया है. वहीं गोपीकांदर थाना क्षेत्र के आहरीचुआं गांव में ठनका गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक का नाम साबुधन सोरेन है. जो आहरीचुआं में संचालित क्रशर प्लांट में मुंशी का कार्य करता था. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साबुधन अपने पीछे दो पुत्र एक सात वर्षीय अजित सोरेन और दूसरा पाँच वर्षीय आयुष्मान सोरेन को छोड़ गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp