Lagatar Desk : बिहार में नए साल से पहले शराब माफियाओं ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी शुरू कर दी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालगंज के बल्थरी चेकपोस्ट (NH-27) पर एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. 4006 लीटर विदेशी शराब को यूपी से बिहार लाई जा रही थी. तस्करों ने बहुत ही चतुराई से शराब को सड़े हुए आलू की बोरियों के नीचे छिपा रखा था, ताकि किसी को शक न हो.
यूपी से बिहार सप्लाई करनी थी शराब की खेप
जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब यूपी से बिहार की ओर भेजी जा रही है. इसके बाद विशेष टीम बनाकर NH-27 पर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई. इस दौरान एक टाटा अल्ट्रा ट्रक चेकपोस्ट पर पहुंचा, जिसमें ऊपर से सिर्फ खराब आलू दिख रहा था. शक होने पर ट्रक की पहले स्कैनिंग की गई, फिर मैनुअल तलाशी ली गई.
तलाशी लेने पर ट्रक से करीब 4006 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. विभाग ने ट्रक और शराब दोनों जब्त कर ली है. वहीं, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक उसे लखनऊ में मिला था और उसे शराब की यह खेप बिहार के अंदर सप्लाई करनी थी.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
उत्पाद विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा शराब की सप्लाई किन क्षेत्रों में की जानी थी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment