Ranchi : अब झारखंड के डीजी (पुलिस महानिदेशक) और अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) टोयटा इनोवा की सवारी करेंगे. एडीजी रैंक के अफसरों के लिए सेवन सीटर चार टोयटा इनोवा की खरीद की जाएगी. वहीं डीजी रैंक के अफसरों के लिए सेवन सीटर आठ टोयटा इनोवा की खरीद की जाएगी.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई है. वहीं डीआइजी और एसएसपी रैंक के अफसरों के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो की खरीद की जाएगी. डीआइजी रैंक के अफसरों के लिए आठ महिंद्रा स्कॉर्पियो और एसएसपी रैंक के अफसरों के लिए 40 महिंद्रा स्कॉर्पियो की खरीद की जाएगी.
न्यायिक अकादमी के लिए फोर्स अरबेनिया
न्यायिक अकादमी के लिए प्रशासी पदवर्ग समिति ने दो वाहनों के खरीद की स्वीकृति दी है. इसके तहत नौ सीटर फोर्स अरबेनिया और 13 सीटर फोर्स ट्रैभलर की खरीद की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment