Search

सच्चे विश्वकर्मा बने 431 कॉन्ट्रैक्टर्स, डालमिया सीमेंट ने किया सम्मानित

Ranchi : डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने अपनी विशेष पहल 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' के अंतर्गत पूर्वी भारत के 431 वरिष्ठ कॉन्ट्रैक्टर्स को सम्मानित किया. इनमें से बिहार के 110 कॉन्ट्रैक्टर्स को विशेष रूप से उनके दशकों पुराने अनुभव और योगदान के लिए सम्मान दिया गया इन कॉन्ट्रैक्टर्स ने न केवल मकानों और समुदायों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है, बल्कि नई पीढ़ी के पेशेवरों को मार्गदर्शन भी दिया है. 


सम्मान समारोह में सभी को शॉल, स्मृति चिन्ह, दीवार घड़ी और एक फोटो एल्बम भेंट किया गया. इस एल्बम में उनके निर्माण और सामाजिक योगदान की झलकियां शामिल थीं. कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, डीलर्स, परिवार और कॉन्ट्रैक्टर समुदाय बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इससे पूरे माहौल में गर्व और भाईचारे की भावना देखने को मिली.

 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि डालमिया सीमेंट अपने वरिष्ठ कॉन्ट्रैक्टर्स के योगदान को बहुत महत्व देता है. उनके अनुभव ने सपनों को हकीकत में बदला है और उनके मार्गदर्शन से नए पेशेवर तैयार हुए हैं. 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल के जरिए कंपनी हर साल उनके काम का सम्मान करती रहेगी और निर्माण समुदाय को और मजबूत बनाएगी.

 

यह पहल वर्ष 2020 में शुरू की गई थी और अब तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के 2,000 से ज्यादा वरिष्ठ कॉन्ट्रैक्टर्स को सम्मानित किया जा चुका है. इस मंच के जरिए कॉन्ट्रैक्टर्स अपनी कहानियां साझा करते हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं. डालमिया सीमेंट का मानना है कि वह केवल मजबूत इमारतें ही नहीं बल्कि मजबूत समाज और समुदाय भी बनाता है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp