Ranchi : रांची के जिला स्कूल मैदान में स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. करीब 1 करोड़ की लागत से बन रहा यह पंडाल न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र बना है, बल्कि अपनी अनूठी संरचना और कलात्मक सजावट के लिए भी चर्चा में है. पूजा पंडाल की भव्यता और खूबसूरती अभी से सबका ध्यान खींच रही है. पूजा पंडाल न सिर्फ बाहर से आकर्षक दिख रहा है, बल्कि अंदर से भी बेहद सुंदर और कलात्मक है.
पंडाल के अंदर छोटे-छोटे नीले शीशों से सजावट की गई है, जो इसे और खास बना रही है. इसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा कि मानो नीले रत्नों से जड़ा कोई दिव्य स्थल हो. विशालकाय मूर्तियां और शिल्पकारी इसकी भव्यता में चार चांद लगा रही है. इस अनूठे निर्माण में बंगाल के कारीगरों की कला झलकती है, जिन्होंने महीनों की मेहनत से इस भव्य पंडाल को आकार दिया है.
बता दें कि आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस अवसर पर पंडाल में 11 कलशों की स्थापना भी की गई है. 25 सितंबर को पंडाल का पट खुलेगा, जिसके बाद श्रद्धालु पंडाल और मूर्तियों के दर्शन करने कर सकेंगे. आयोजन समिति को उम्मीद है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे. पंडाल परिसर में धार्मिक माहौल के साथ-साथ सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिलेगा. यहां मैदान में मेला भी लगाया जाएगा, जहां श्रद्धालु खाने-पीने सहित अन्य स्टॉल का आनंद ले सकेंगे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment