Ranchi : तीन दिनों तक खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में थ्रोबॉल खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा. 16 से 18 अगस्त तक आयोजित 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ. इसमें देशभर से 25 राज्यों की महिला और पुरुष टीमों ने भाग लिया.
परिणाम
पुरुष वर्ग – विजेता : हरियाणा, उपविजेता : छत्तीसगढ़, कांस्य : मुंबई और कर्नाटक
महिला वर्ग – विजेता : छत्तीसगढ़, उपविजेता : झारखंड, कांस्य : मुंबई और कर्नाटक
झारखंड की महिला टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. सेमीफाइनल तक अपराजित रहने के बाद फाइनल में छत्तीसगढ़ से हारकर उपविजेता बनी.
सम्मान और पुरस्कार
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : सोनू (हरियाणा) – पुरुष वर्ग, आकांक्षा (छत्तीसगढ़) – महिला वर्ग
इमर्जिंग प्लेयर : प्रमिला सोरेन (झारखंड) – महिला वर्ग, एम. संतोष (पुडुचेरी) – पुरुष वर्ग
बेस्ट अनुशासित टीम : अरुणाचल प्रदेश
बेस्ट ड्रेसअप : झारखंड
बेस्ट मार्च पास्ट : पश्चिम बंगाल
समापन समारोह
समारोह में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप मौजूद रहे. साथ ही जेएलकेएम पार्टी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, थ्रोबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन साहनी, राज्य संघ अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इन सभी ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
विधायक का संबोधन
राजेश कच्छप ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और एकता का संदेश देते हैं. झारखंड की महिला टीम ने उपविजेता बनकर राज्य का नाम रोशन किया है. हमें गर्व है कि झारखंड में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो रही हैं.
Leave a Comment