Ranchi : रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों का केंद्र बनने जा रहा है. 4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025 के आयोजन को लेकर पूरा शहर खेलमय माहौल में डूब गया है. मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं.
बांग्लादेशी एथलीटों का हुआ जोरदार स्वागत
बांग्लादेश के एथलीटों का रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और झारखंडी लोक नृत्य के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद खेल प्रेमियों ने Welcome Bangladeshके नारों के साथ माहौल को जोशीला बना दिया.
चार देशों के दल आज पहुंचेंगे
भारत के अलावा नेपाल, भूटान और मालदीव के खिलाड़ी भी आज रांची पहुंचेंगे. रांची रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर इन देशों के दलों के स्वागत की विशेष तैयारी की गई है. सभी दलों को उनके निर्धारित आवास स्थलों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है.
उद्घाटन समारोह में दिखेगी झारखंड की झलक
24 अक्टूबर को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन एवं समापन समारोह में झारखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपरा और जनजीवन की झलक देखने को मिलेगी. लगभग 500 कलाकारों की टीम ने विशेष प्रस्तुति की तैयारी की है, जिसमें छऊ, नागपुरी और पाईका जैसे पारंपरिक नृत्यों का रंग देखने को मिलेगा.
खिलाड़ियों और मीडिया के लिए जारी हो रहे एक्रिडिटेशन कार्ड
खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों के लिए एक्रिडिटेशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इससे सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी.
राज्यभर से जुड़ेंगे युवा खिलाड़ी
राज्य के सभी जिला खेल अधिकारी (डीएसओ), समन्वयक और शिक्षा विभाग मिलकर युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने में लगे हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों को विशेष रूप से रांची बुलाया जा रहा है ताकि वे इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का अनुभव ले सकें और भविष्य के लिए प्रेरणा पा सकें.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी
अधिकारियों के अनुसार, आयोजन स्थल, ट्रैक, उपकरण, आवास और सुरक्षा – सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गई हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल प्लान और मेडिकल सपोर्ट टीमों की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है.
खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर
रांची में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दर्शक अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों का स्वागत करने को तैयार हैं. स्टेडियम के चारों ओर झंडे, बैनर और पोस्टर से माहौल पूरी तरह खेल रंग में रंग चुका है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment