Giridih : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात युवकों के बीच विवाद के दौरान एक नाबालिग ने पिस्टल निकाल ली. अचानक हथियार लहराते देख वहां मौजूद लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे.
जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि विवाद के दौरान नाबालिग ने पिस्टल से एक गोली भी चला दी.
हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उसके पास से एक यूएसए मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग पिछले कुछ दिनों से अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था और टोल प्लाजा पर हुई बहस के दौरान आवेश में आकर उसने फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि नाबालिग के पास से यूएसए मेड पिस्टल कहां से आयी और किसने दिया है
https://lagatar.in/exclusive-vinay-singhs-suspicious-loans-and-illegal-investments-worth-crores-of-rupees-have-been-discovered#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment