Search

14 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 5-5 सेंटर

  • एप डाउनलोड कर खुद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  • सरकारी केंद्रों पर लगाया जाएगा नि:शुल्क टीका

Ranchi : 14 मई से शुरू होने वाले 18+ वैक्सीनेशन के लिए रांची जिला में 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. 10 केंद्रों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच-पांच केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकारण की पूरी व्यवस्था होगी. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टिका नि:शुल्क दिया जाएगा.

शहरी क्षेत्रों में कहां-कहां बनाए गए हैं सेंटर

  1. एटीआई हॉस्टल
  2. सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड
  3. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
  4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
  5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा

ग्रामीण क्षेत्रों में इन जगहों पर दिया जाएगा टीका

  1. खलारी, चुरी पंचायत
  2. सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल
  3. तमाड़, बुनियादी स्कूल
  4. नामकुम हाई स्कूल
  5. मांडर पंचायत भवन, मांडर

फोन पर कोविन एप डाउनलोड कर खुद कर सकते है रजिस्ट्रेशन

14 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए लोग खुद ही घर बैठे मोबाइल लर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से कोविन एप डाउनलोड करे या http://selfregistration.cowin.gov.in/

लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp