Begusarai: नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए. इसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो गंडक घाट की है. सभी बच्चे शादी समारोह में शामिल होने आए थे. घटना में जान गंवाने वाले छोटू, अविनाश और आकाश तीनों आपस में चचेरे भाई थे. जबकि दो अन्य मुंगेर के रहने वाले थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसमें छोटू के बहन की शादी शुक्रवार को होने वाली है.
फिलहाल स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी डूबे बच्चों के शव की तलाश की जा रही है. अभी तक एक ही शव बरामद किया गया है. अन्य चार की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव में द केरल स्टोरी की इंट्री, मोदी ने फिल्म का जिक्र कर कहा, कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिये हैं