पहली खबर
Ramgarh : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रामगढ़ कॉलेज का निरीक्षण किया. उनके साथ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे भी मौजूद थे. इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रामगढ़ महाविद्यालय में डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र और बज्रगृह बनाने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर उपायुक्त ने रामगढ़ महाविद्यालय में मीडिया सेल, वाहन कोषांग सहित अन्य संचालन व योजनाबद्ध तरीके से मतगणना संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की, उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया. वहीं मतगणना के दिन परिसर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
दूसरी खबर
उपचुनाव को लेकर एफएलसी कार्यों का डीसी ने किया निरीक्षण
रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के तहत सूचना भवन रामगढ़ स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त ने ईवीएम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय पर एफएलसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:सिमडेगा : शिलान्यास किए बगैर ही लौटे विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी
तीसरी खबर
प्रशासन निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए : धनंजय कुमार पुटूस
रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. राजनीतिक पार्टिया भी काफी सक्रिय हो चुकी है. इसी बीच संभावित प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की माँग की है. धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. साथ ही रामगढ़ के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने गुरुवार को धारा 144 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. लेकिन इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है. पूरे जिले में विभिन्न पार्टियों द्वारा बिना पूर्वानुमति के सभा व बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को सत्ता में शामिल दल के प्रदेश अध्यक्ष लाव लश्कर के साथ आए और बगैर अनुमति का सम्मेलन किया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला हूटर बजाते हुए शहर में प्रवेश किया. ऐसे में प्रशासन द्वारा कराए जाने वाले उपचुनाव का निष्पक्ष होने पर सवालिया निशान लगता है.
चौथी खबर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, रामगढ़ उपचुनाव पर चर्चा
रामगढ़ बाईपास स्थित मां कल्याणी होटल के सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसमें रामगढ़ विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड प्रभारी शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड कमेटी, पंचायत समिति, मंडल कमेटी एवं बूथ कमेटी की समीक्षा की गई. सभी प्रखंड प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अभिलंब हर पंचायत के प्रभारियों की सूची जिला कांग्रेस कमेटी को समर्पित करें. हर पंचायत में जाकर बैठक आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें:झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने राजभवन के समक्ष दिया धरना, जानिये क्या है इनकी मांग
पांचवीं खबर
दिग्वार प्रीमियर लीग पर करमा इलेवन टीम का कब्जा
नगर परिषद क्षेत्र के दिग्वार में बजरंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाइनल मैच दिग्वार इलेवन बनाम करमा इलेवन के बीच खेला गया. फाइनल मैच के मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो एवं वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा, अर्जुन यादव मौजूद थे. गांधी स्पोर्टिंग क्लब दिग्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करमा इलेवन को जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी करमा की टीम 7 विकेट खोकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द सीरीज करमा इलेवन की टीम के शशि करमाली को चुना गया.