Search

बिहार के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, अलग-अलग महानगरों से आवाजाही करेंगी समर स्पेशल

Ranchi : पुणे भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन (संख्या 01335) 16 मई को एक फेरा चलायी जाएगी. यह ट्रेन पुणे से दिन के 10 बजे रवाना होगी. ट्रेन इटारसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, किउल होते हुए अगले दिन के 1.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 01336 भागलपुर पुणे स्पेशल ट्रेन 18 मई को अपराह्न तीन बजे रवाना होगी. ट्रेन 21 मई की सुबह 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, जमालपुर होते हुए भागलपुर के लिए आवाजाही करेगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन (संख्या 01361) दो फेरा चलायी जाएगी. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13 और 20 मई की रात 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा होते हुए आवाजाही करेगी. दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 14 और 21 मई की रात 11.30 बजे रवाना होगी. यह 16 और 23 मई की सुबह 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

पुणे से दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलेगी दो फेरा

पुणे से दरभंगा स्पेशल ट्रेन (संख्या 01333) दो फेरा चलायी जाएगी. ट्रेन संख्या 01333 पुणे से दरभंगा के लिए 13 और 20 मई को दिन के 10 बजे रवाना होगी. जबकि दरभंगा से स्पेशल ट्रेन संख्या 01334 पुणे के लिए 15 और 22 मई की शाम 4.45 बजे रवाना होकर 17 और 24 मई की सुबह 6.25 बजे पुणे आएगी. यह ट्रेन दौड़, अहमदनगर, मनमाड, भूसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगी.
यशवंतपुर से दानापुर के लिए वन वे समर स्पेशल ट्रेन 15 मई शनिवार को रवाना होगी. यह ट्रेन रात 12.15 बजे यशंवतपुर से दानापुर ट्रेन (संख्या 07365) के लिए प्रस्थान करेगी. विशाखापत्तनम, खुरदा रोड, भद्रक, आसनसोल, मधुपुर झाझा, कियूल होते हुए रात 8.45 बजे दानापुर आएगी.

स्पेशल समर ट्रेनें भी चलेंगी

मैसूर दानापुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को रवाना होगी. यह ट्रेन (संख्या 07314) वन वे होगी. 13 मई को यह ट्रेन दानापुर से 11 बजे रवाना हो चुकी है. 14 मई की रात 8.45 बजे यह ट्रेन दानापुर आएगी. स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर-विशाखापत्तनम, खुरदा रोड, भद्रक, आद्रा, मधुपुर, झाझा और कियूल होते हुए अगले दिन रात 8.20 बजे दानापुर आएगी. यशवंतपुर से ही 15 मई को स्पेशल समर ट्रेन संख्या 07365 दानापुर के लिए रवाना होगी. यह भी वन वे चलेगी. ट्रेन 16 मई की रात 12.15 बजे रवाना होगी. यह विशाखापत्तनम, खुरदा रोड, भद्रक, आद्रा, मधुपुर, झाझा कियुल होते हुए अगले दिन रात 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp