Search

बिहार से रांची आने वाली 5 ट्रेनें रद्द, जानें कौन-कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी

Ranchi : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्र ट्रेनों को नुकसान पहुंचा रहे है. जिसके कारण सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले 5 दिनों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेक की अनुपलब्धता के कारण 21 जून 2022 को बिहार से रांची आनी वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि देश में पिछले 5 दिनों से अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है. जिसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों में ट्रेनों में आगजनी  और पत्थराव भी किया गया है. पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-21-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 June।।योग दिवस आज।।मांडर में BJP पर बरसे हेमंत।।झारखंडः4 विवि में नए वीसी।।पीएम मोदी की नसीहत।।राहुल से फिर ED के सवाल।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
इसे भी पढ़ें - रा​ष्ट्रपति">https://lagatar.in/congress-delegation-met-the-president-raised-the-issue-of-agneepath-scheme-and-police-misbehavior/">रा​ष्ट्रपति

से मिला कांग्रेस शिष्टमंडल, अग्निपथ स्कीम व पुलिस दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1.ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रद्द रहेगी. 2. ट्रेन संख्या 18621 पटना - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से रद्द रहेगी. 3. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को इस्लामपुर से रद्द रहेगी. 4. ट्रेन संख्या 18636 सासाराम - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा सासाराम से रद्द रहेगी. 5. ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा - सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को दरभंगा से रद्द रहेगी. इसे भी पढ़ें - सरकार">https://lagatar.in/people-of-mandar-will-vote-against-the-misgovernance-prevailing-in-the-state-sudesh-mahto/">सरकार

पर बरसे सुदेश, बोले- राज्य में व्याप्त कुशासन के खिलाफ वोट करेगी मांडर की जनता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp