Medninagar (Palamu) : मेदिनीनगर शहर थाना के सामने साइकिल स्टोर से दो लोग 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गये. हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के बाद दुकान मालिक शहर थाना को फोन कर दुकान में चोरी होने से संबंधित जानकारी दी है. जानकारी मिलते ही शहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों की पहचान में जुटी है. बताया जा रहा है कि दोनों चोर साइकिल का पार्ट्स खरीदने दुकान में पहुंचे थे. लेन-देन के क्रम में ही चकमा देकर 50 हज़ार उड़ा ले गये. घटना शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें – अनुबन्ध">https://lagatar.in/the-contract-employees-federation-said-that-the-grand-alliance-government-should-issue-a-white-paper-regarding-the-promises-made-to-the-contract-workers/">अनुबन्ध
कर्मचारी महासंघ ने कहा-संविदां कर्मियों से किये गये वायदे को लेकर महागठबंधन सरकार श्वेत पत्र जारी करे [wpse_comments template]
साइकिल स्टोर से 50 हजार की चोरी

Leave a Comment