Search

धातकीडीह में गैरेज से 50 हजार की चोरी व बर्मामाइंस में होटल का ताला तोड़ा

Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह गैरेज लाइन में बुधवार की रात चोरों ने सोहेल अहमद के गैरेज का ताला काटकर छोटी-छोटी मशीनें चोरी कर लीं. गैरेज लाइन में गाड़ी की मरम्मत और सर्विसिंग का काम होता है. गैरेज लाइन में लगातार चोरी हो रही है. इसकी शिकायत कई बार दुकानदारों ने बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई है. इसके बावजूद आए दिन  दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली जा रही है. दुकानदार ने कहा कि गैरेज से छोटी-छोटी मशीन की चोरी कर ली गई है. इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए है. इसे भी पढ़ें : सिंहभूम">https://lagatar.in/singhbhum-chamber-of-commerce-and-industry-demanded-extension-of-the-date-of-audit-under-section-44-ab/">सिंहभूम

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने धारा 44 एबी के तहत ऑडिट की तिथि बढ़ाने की मांग की
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/BURMAMINS-TUBE-GATE-HOTEL-CHORI-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> दूसरी ओर, बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के समीप पंजाब होटल में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोर चोरी नहीं कर पाया. चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर जरूर घुसा लेकिन सामान नहीं ले जा पाया. दुकान मालिक तजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू के अनुसार उन्हें किसी ने दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी. पहुंचने पर देखा दुकान के अंदर रखे सभी सामान सुरक्षित हैं. इसकी जानकारी बर्मामाइंस थाना को दे दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp