Search

52 साल का इंतजार खत्म, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की

Lagatar Desk :  भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 

 

52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में यह तीसरा मौका था, जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची. इससे पहले 2005 और 2017 में टीम फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. लेकिन इस बार महिला टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बन गई. 

भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा ने 87 और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन जोड़े. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान दिया.

 

अंत में दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) की जोड़ी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

 

दीप्ति की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाईं साउथ अफ्रीका की टीम 

लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉरा वोलवार्ट ने शतक जड़ा. लेकिन बाकी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. दीप्ति शर्मा ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और एक रन आउट में भी हाथ बंटाया.

 

शेफाली वर्मा और अमनजोत कौर ने भी विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स  ने 23, सुने लुस  ने 25 और एनेरी डर्कसन ने सिर्फ 35 रन बनाएं. लेकिन 46वें ओवर तक पूरी टीम 246 रन पर ढेर हो गई.

 

दीप्ति शर्मा  (58 रन और 5 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई और उन्हें “प्लेयर ऑफ द फाइनल” घोषित किया गया.

 

महिला वनडे वर्ल्ड कप विजेताओं की लिस्ट

1973, 1993, 2009, 2017 : इंग्लैंड

1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022 : ऑस्ट्रेलिया

2000 : न्यूजीलैंड

2025 : भारत 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp