Ranchi: खबर है कि रांची की मांडर पुलिस ने रांची-कुड़ू रोड पर एक ट्रक से 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त किया है. जब्त कफ सिरप का नाम फेंसाडाइल (PHENSEDYL-100 ML) है. इस कफ सिरप को हिमाचल प्रदेश की कंपनी Abbott Healthcare PVT. LTD बनाती है. रांची के तुपुदाना क्षेत्र में स्थित saili Traders इस कफ सिरप का सप्लायर है. मांडर पुलिस ने वसीम निजाम शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी क्राईम ब्रांच की सूचना पर की है.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 2024 में इसी नाम की और इसी कंपनी से बनी फेंसाडाइल कफ सिरप की 26000 बोतल धनबाद पुलिस ने जब्त किया था. धनबाद पुलिस ने भी यह कार्रवाई गुजरात पुलिस की सूचना पर की थी. बाद में इस मामले की जांच सीआईडी ने शुरु कर दी. सीआईडी ने कफ सिरप के सप्लायर्स व इसके नेटवर्क से जुड़े लोगों को खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. सीआईडी में पदस्थापित रहे एएसपी दीपक पर आरोप भी लगे. उनके तबादले के बाद भी सीआईडी चुप ही है. ऐसा लगता है पुलिस डिपार्टमेंट का काम सिर्फ नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना भर है, नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं.
रविवार को जो फेंसाडाइल कफ सिरप रांची पुलिस ने जब्त किया, उसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी थी. इससे साफ है कि रांची पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी. जबकि यह बात पहले से साफ है कि रांची शहर के ही तुपुदाना इलाके में इस कफ सिरप का अधिकृत सप्लायर है. उसके खिलाफ ना तो सीआईडी ने कार्रवाई की और ना ही तुपुदाना पुलिस ने कभी कोई जांच की. सूत्रों के मुताबिक इसके सप्लायर को रांची जिला बल के एक डीएसपी रैंक के पदाधिकारी का संरक्षण है. संरक्षण व कार्रवाई ना करने की वजह क्या हो सकती है, यह समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
जहरीला है फेंसाडाइल कफ सिरप
फेंसेडाइल (Phensedyle) कफ सिरप जहरीला है. यह तेजी से नशा को बढ़ाता है. धनबाद में बरामद कफ सिरप की जांच में पाया गया था कि इसमें कोडीन (Codeine) की मात्रा एक किलो से कहीं अधिक 4.912 किलो थी. कफ सिरप में इतनी मात्रा में कोडीन हेरोइन जैसा असर करती है.
फेंसाडाइल कफ सिरप को लेकर Lagatar Media में प्रकाशित खबरें
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment