Search

झारखंड में जहरीली कफ सिरप का सप्लायर है रांची का Saili Traders

  • हिमाचल प्रदेश के सोलन की Abbott Healthcare का सुपर स्टॉकिस्ट है सेली ट्रेडर्स
  • धनबाद में जब्त 26000 फेंसेडाइल कफ सिरप में Codeine की मात्रा 1 किलो से अधिक
  • हेरोइन के जैसा नशीला है जब्त फेंसेडाइल सिरप
  • CID एएसपी दीपक ने नहीं की कार्रवाई

Ranchi :  झारखंड में जहरीली कफ सिरप का सप्लायर रांची का Saili Traders है. इसी सेली ट्रेडर्स द्वारा सप्लाई किया गया 26000 कफ सिरप की बोतलें पिछले साल धनबाद पुलिस ने बरवाअड्डा स्थित एक गोदाम से जब्त की थी.

 

कफ सिरप का नाम फेंसेडाइल (Phensedyle) था. इसमें कोडीन (Codeine) की मात्रा एक किलो से कहीं अधिक 4.912 किलो पाई गई थी. कप सिरप में इतनी मात्रा में कोडीन हेरोइन जैसा असर करती है.

 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले ने देश भर में हड़कंप मचा दिया है. झारखंड का स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड में है.

 

ऐसे समय में यह जानना दिलचस्प है कि झारखंड में जहरीली कफ सिरप का सप्लाई चेन कैसे काम करता है. किनका संरक्षण हासिल कर इस कारोबार को किया जा रहा है, जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है.

 

झारखंड पुलिस की रिकॉर्ड के मुताबिक, धनबाद में जो कफ सिरप की बोतलें जब्त की गई थी, उसका सप्लायर रांची तुपुदाना स्थित Saili Traders हैं. यह कंपनी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित Abbott Healthcare प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट है. 

 

Saili Traders के मालिक का नाम भोला प्रसाद है. भोला प्रसाद का बेटा शुभम जायसवाल सारा कामकाज देखता है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुभम जायसवाल के सामने ही गोदाम का निरीक्षण किया था. 

 

इस मामले की जांच के दौरान शुभम जायसवाल ने बताया था कि सेली ट्रेडर्स ने ही फेंसेडाइल कफ सिरप की सप्लाई की थी. इस मामले की जांच सीआईडी कर रही थी. सीआईडी के एएसपी रहे दीपक कुमार ने मामले का सुपरविजन किया था. एएसपी ने इस मामले में सेली ट्रेडर्स व इसके मालिकों को कथित तौर पर जांच के दायरे से बाहर कर दिया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp