Search

मंत्री इरफान ने BJP से पूछा, क्या मेरे धर्म के चलते आप मुझ पर व्यक्तिगत हमले करते हैं

  • क्या आप मुझे सिर्फ इसलिए गालियां देते हैं, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं?

Ranchi :  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर व्यक्तिगत हमला करने का आरोप लगाया है. वह भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार किये जाने वाले निजी हमलों की वजह से आहत हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जब से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है, वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हैं. उनकी प्राथमिकता हमेशा हर धर्म, हर वर्ग और हर नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा रही है.

 

 

अंसारी ने आगे लिखा है- दुख की बात है कि भाजपा बार-बार उन्हें बिना किसी ठोस मुद्दे के निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि क्या आप मुझे गालियां सिर्फ इसलिए देते हैं क्योंकि मैं मुस्लिम हूं? क्या मेरे धर्म के चलते आप मुझपर व्यक्तिगत हमले करते हैं.

 

मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं अपने कार्य और समर्पण से जवाब दे रहा हूं. कहा कि वे टकराव नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई उनकी नीयत या पहचान पर सवाल उठाएगा, तो वे चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनका जवाब उनका काम और जनता का विश्वास होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp