Search

नीतीश कैबिनेट में 55 एजेंडों पर लगी मुहर, दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 244 करोड़ मंजूर

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसमें कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी. मीटिंग में शिक्षा के साथ ही आधारभूत संरचना संबंधी योजनाओं पर मुहर लगी. इसमें नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान 2  हजार 960 करोड़ रुपये की घोषित योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई. वहीं कैबिनेट में मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने की योजना पर मोहर लगी. सिवान में अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर स्वीकृति दी गई. वहीं पटना में दीघा क्षेत्र के जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना पर मोहर लगी.

रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 207 करोड़ रुपये मंजूर

इसके अलावा रक्सौल हवाई अड्डे की विकास के लिए 207 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. दरभंगा हवाई जहाज को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने को लेकर 244 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. जिसे भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा. मीटिंग में 21 स्वीकृत एजेंडे ऐसे रहे जिसे सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित किए गए. सीएम नीतीश ने 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी और विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है.

ईख के खरीद मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी

मीटिंग में कला संस्कृति विभाग के अंतर्गत 38 पदों के सृजन पर मंजूरी  दी गई. किसानों को बड़ी राहत देते हुए ईख के खरीद मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी की गई. एससीएसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है. अधिकारियों के लिए 60 ऑफिसर्स फ्लैट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है जिस पर 246 करोड़ रुपये खर्च आएंगे. बिहार पुलिस के सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक के तरह अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp