- सोमवार (28 जुलाई) को रांची निबंधन कार्यालय में हुई लीज
- होटल ताज के निर्माण पर करीब 400 करोड़ की आयेगी लागत
- होटल ताज का निर्माण 4 साल में होगा पूरा, होंगे करीब 200 कमरे
Ranchi : शहर में होटल ताज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने सोमवार (28 जुलाई) को होटल ताज के निर्माण के लिए जमीन की लीज ताज प्रबंधन के नाम कर दी है. यह प्रक्रिया दोपहर करीब 12 बजे रजिस्ट्री कार्यालय में पूरी हुई, जहां नगर विकास विभाग और ताज ग्रुप के अधिकारी मौजूद थे.
60 वर्षों के लिए दी गई लीज
होटल ताज दुनिया की प्रतिष्ठित 5 स्टार होटलों में अग्रणी है. रांची में होटल ताज का निर्माण धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी कोर कैपिटल क्षेत्र में किया जाएगा. होटल का शिलान्यास नवंबर में होने का अनुमान है. फिलहाल लीज 60 वर्षों के लिए दी गई है. इसके लिए सरकार को लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपये का राजस्व स्टांप और फीस के रूप में ताज ग्रुप की ओर से दिया गया है.
400 करोड़ रुपये की लागत, 200 कमरों का होगा ताज होटल
होटल ताज को लीज पर दी गई जमीन का कुल क्षेत्रफल 6 एकड़ है. इसके निर्माण पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और होटल का निर्माण कार्य चार साल में पूरी होने की उम्मीद है.
ताज होटल को लेकर पिछले दिनों जो जानकारी सामने आयी थी, उसके मुताबिक होटल की ऊंचाई करीब 27 मीटर होगी और 40 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज में इसका निर्माण होगा. वहीं होटल में करीब 200 कमरे होंगे. इसके अलावा इसमें बैक्वेट हॉल, वेलनेस सेंटर, स्वीमिंग पुल और गार्डन जैसी सुविधाएं होंगी. सरकार को अनुमान है कि होटल ताज खुलने से शहर के करीब 1000 लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिल सकेगा.
24 जुलाई 2024 को हुआ था सरकार और IHCL के बीच एमओयू
उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई 2024 को झारखंड सरकार और टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स लिमिटेड (IHCL) के बीच होटल खोलने को लेकर एमओयू किया गया था. एमओयू कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment