Search

गोमिया में दो दिन में 6 लोगों की मौत, कारण पता नहीं, लोगों की चिंता बढ़ी

Bermo: बेरमो अनुमंडल में पिछले कुछ दिनों से के कई क्षेत्रों से लगातार मौत की खबरें आ रही हैं. गोमिया में दो दिन में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. अचानक हो रहे इस घटना से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को  45 वर्षीय त्रिलोकी प्रजापति का अस्पताल के चक्कर काटने के दौरान मौत हो गई.

वह गोमिया प्रखंड के गरमजुरूवा गांव का रहने वाला था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. वह दो दिन से आईइएल के आर्डियर अस्पताल भर्ती था. वहां से हजारीबाग ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. 6 माह पूर्व उनके पिता की भी मौत हुई थी. पिछले वर्ष उनके चाचा का कोरोना से रिम्स में मौत हो गयी थी. इसी प्रकार ससबेडा पश्चिमी पंचायत के रोशन सिंह का बोकारो में मौत हुई थी. उनका शव एंबुलेंस चालक सीधे शमघाट पर पहुंचाकर चला गया था. उसमें बताया गया कि वायरल फीवर था.

कपड़ा व्यवसायी की मौत

इसी तरह से ससबेडा के ही शशि गुप्ता का भी उसी दिन उसी घाट पर दाह संस्कार किया गया. खम्हरा के गोखूल स्वर्णकार के पुत्र की भी मौत हुई. गोमिया भदवाखेत गांव के कपड़ा व्यवसायी महेश रविदास की मौत हो गयी. वे कुछ दिनों से बीमार थे. खुदगडा ग्राम के बनवारीलाल का सदर अस्पताल में मौत हुई. कुछ दिन पहले व्यवसासी अष्टमी साव की मौत हुई थी. इस तरह से मौत का सिलसिला जारी है. लोग इसे लेकर परेशान हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp