Search

धनबाद सदर अस्पताल में रविवार से शुरू होंगे 60 ICU बेड, ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंची

Dhanbad : धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद

सदर अस्पताल को रविवार से मॉडल अस्पताल के रूप में मरीजों के लिए चालू किया जायेगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, सदर अस्पताल में 60 ICU बेड और 40 NON ICU बेड की व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है. धनबाद टाउन हॉल में शनिवार को डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ट्रेनिंग दी गयी. धनबाद सदर अस्पताल में ऑक्सीजन का पहली खेप पहुंच गयी है. अब धनबाद में लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था

धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी तैयारी पूरी हो गयी है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मैनपवर भी है. अस्पताल में आईसीयू और नन आईसीयू बैड भी तैयार है. गोपाल दास ने बताया कि सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन और कई अन्य जगहों पर कोरोना टेस्ट को भी बढ़ाया जायेगा.

बैकलॉग के कारण टेस्ट रिपोर्ट आने में हो रही थी देरी

सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने में देरी हो रही थी. इसको लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि रिपोर्ट को 2 दिनों के लिए बैकलॉग किया गया था. इसे फिर से चालू कर दिया गया है. अब 1 से 2 दिनों में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दे दी जायेगी.

Follow us on WhatsApp