Search

64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न, रेलवे स्पोर्ट्स बना ओवरऑल विजेता

Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 765 एथलीटों ने दमखम दिखाया.

Uploaded Image
ओवरऑल विजेता – रेलवे स्पोर्ट्स (274 अंक)

पुरुष वर्ग विजेता – एसएससीबी (174 अंक)

महिला वर्ग विजेता – रेलवे स्पोर्ट्स (175 अंक)


पुरुष वर्ग – एसएससीबी के मणिकांता एस, 100 मीटर (10.19 सेकंड, 1142 अंक)

महिला वर्ग – रेलवे स्पोर्ट्स की पूजा, 800 मीटर (2:03.16 मिनट, 1107 अंक)

Uploaded Image

झारखंड का प्रदर्शन

  • पुरुष ट्रिपल जंप में विशाल बहादुर 16.02 मीटर की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर रहे.
  • महिला 4×100 मीटर रिले में झारखंड टीम छठे स्थान पर रही.

 

विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि शेखर जमुआर (निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड) और विशिष्ट अतिथियों सुची सिंह, डॉ सरोजनी लकड़ा, शिवेंद्र नाथ दुबे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

 

समारोह में डॉ मधुकांत पाठक (चेयरमैन फाइनेंस कमिटी, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष, झारखंड ओलंपिक संघ), सीडी सिंह (अध्यक्ष, झारखंड एथलेटिक्स संघ), एसके पांडे (सचिव), तथा अन्य पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों का सहयोग रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp