Search

रिम्स रांची के 68 चिकित्सकों को पदोन्नति, जारी हुई सूची

Ranchi: राज्य के प्रतिष्ठित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची से जुड़ी एक सकारात्मक खबर सामने आई है. रिम्स प्रशासन ने सोमवार को चिकित्सकों की पदोन्नति की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 68 चिकित्सकों को पदोन्नति दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 40 चिकित्सकों को सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक पद पर और 28 चिकित्सकों को सह प्राध्यापक से अपर प्राध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. यह पदोन्नति विभिन्न विभागों जैसे एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, बायोकैमिस्ट्री, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी सहित कई अन्य विभागों में की गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/3-74.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/4-61.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-shared-the-poster-gayab-at-the-time-of-responsibility-bjp-got-angry/">कांग्रेस

ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की
 
Follow us on WhatsApp