वित्त मंत्री और कोयला मंत्री से मिले झारखंड के फाइनांश मिनिस्टर, मांगा 1.36 लाख करोड़ बकाया
भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट मुख्य रूप से तीन भागों में बंटी होगी
1. राइफल रिवॉल्वर शूटिंग प्रतियोगिता 2. बैंड प्रतियोगिता 3. साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी सबोटेज चेक (श्वान दस्ते)कुल 8 टीमें भाग लेंगी
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए कुल 18 राज्यों के प्रतिभागी और केंद्रशासित प्रदेशों के दो राज्यों के प्रतिभागी तथा देश के अर्धसैनिक संगठनों की कुल आठ टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में कुल 13 विषयों पर प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी, जिनमें विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), मेडिको-लीगल मौखिक परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा, पुलिस वीडियोग्राफी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, लिफ्टिंग पैकिंग, प्रदर्शनों का अग्रसारण, अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा, पुलिस पोर्ट्रेट, ऑब्जर्वेशन, कंप्यूटर साक्षरता, श्वान प्रशिक्षण और एंटी सबोटेज चेक शामिल हैं.कुल 1228 प्रतिभागी होंगे शामिल
इस प्रतिस्पर्धा में पुलिस और अर्धसैनिक संगठनों के कुल 1228 प्रतिभागी, जिनमें पुरुष प्रतिभागी 1160, महिला प्रतिभागी 68 और श्वान दस्ते के 21 टीमें जिसमें 128 श्वान भाग ले रहे हैं. इन प्रतिस्पर्धाओं के मूल्यांकन के लिए 45 निर्णायक सदस्य होंगे. इस मीट का आयोजन आईटीएस, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय और बिरसा मुंडा खेल स्टेडियम में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -राष्ट्रपति">https://lagatar.in/dc-inspected-the-venue-of-bit-mesra-regarding-the-arrival-of-the-president/">राष्ट्रपतिके आगमन को लेकर डीसी ने बीआईटी मेसरा में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Leave a Comment