Search

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू संग रचाई शादी, तरह-तरह की चर्चा, फोटो वायरल

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई है, ज‍िसे देख हर कोई हैरान और परेशान है. यहां 70 साल के एक बुजुर्ग ससुर ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी रचा ली. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ज‍िसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. चर्चा है क‍ि पत‍ि क‍ि मौत के बाद पूजा कहीं और अपनी ज‍िंदगी बसाने वाली थी, मगर इससे पहले ही ससुर का द‍िल बहू पर आ गया. उसने उम्र और सामाज‍िक बंधनों को तोड़ मंद‍िर में जाकर बहू संग ही शादी कर ली. बड़हलगंज पुलिस थाना के चौकीदार कैलाश यादव (70) बड़हलगंज  थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के निवासी हैं. पांच दिन पहले उन्होंने अपनी विधवा बहू पूजा से एक मंदिर में शादी कर ली. पूजा महज 28 वर्ष की है. बता दें क‍ि चार साल पहले ही पूजा के पति की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद से ही वह अपने ससुर के साथ रह रही है. पूजा उम्र में कैलाश से 42 वर्ष छोटी है, लेकिन उसने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी की है. बड़हलगंज पुलिस थाना ने इस बात की पुष्टि की है कि इस अनोखी शादी के संबंध में दोनों में से किसी की ओर से भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/sukhoi-30-and-mirage-2000-collided-in-the-sky-two-pilots-safe-one-martyr/">मध्य

प्रदेश : सुखोई-30 और मिराज-2000 आकाश में आपस में टकरा गये थे, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद

12 साल पहले हो गई थी कैलाश की पत्‍नी की मौत

पुलिस के मुताबिक, कैलाश के तीन बेटे थे. इनमें पूजा का पति सबसे छोटा था. उसका बड़ा बेटा भी छपिया उमराव गांव में रहता है, जबकि दूसरा बेटा बड़हलगंज पुलिस थाना के लिए भोजन बनाता है. कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले ही हो गई थी. पत‍ि की मौत के बाद पूजा अकेले ससुर के साथ ही रह रही थी. पांच द‍िन पहले अचानक कैलाश ने बहू पूजा के साथ गुपचुप तरीके से मंद‍िर में ब्‍याह रचा ली. सोशल मीड‍िया पर जब इस बेमेल जोड़े की तस्‍वीरें वायरल हुई, तब आस-पड़ोस के लोगों को इसका पता चला.

एक और कहानी आई सामने

इस बेमेल शादी को लेकर एक और कहानी सामने आई है. बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की दूसरी जगह शादी करवा दी थी. लेकिन बहू की नए ससुराल में क‍िसी से नहीं बनी. वह कुछ द‍िनों बाद ही लौटकर अपने पहले ससुराल ही आ गई. इसके बाद ससुर ने ही उसे शादी का प्रस्‍ताव दे द‍िया और दोनों ने रजामंदी से मंद‍िर में शादी कर ली. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-encounter-between-police-maoist-in-chatra-one-naxalite-killed/">BREAKING

: चतरा में पुलिस माओवादी के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp