Search

सैमफोर्ड अस्पताल में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

Ranchi: कोकर चौक पर स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.  इस दौरान ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया.  अस्पताल के सीईओ डॉक्टर धनंजय ओझा  द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे. डॉ धनंजय ओझा ने कहा कि हम एक तरफ जहां 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश आजादी के 75वें साल का अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की जो सपना हमारे अमर शहीदों ने संजोया था उसको पूरा करने के लिए हम अग्रसर रहे और अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसे पढ़ें- इरफान">https://lagatar.in/bad-words-of-irfan-ansari-said-drag-the-civil-surgeon-out/">इरफान

अंसारी के बिगड़े बोल, कहा- सिविल सर्जन को घसीट कर बाहर लाओ
आगे उन्होंने कहा की कहा आज हमारे लिए गौरव का दिन है, हमारे देश में दुनिया का सबसे शक्तिशाली संविधान लागू हुआ. हमें इसके महत्त्व को समझना चाहिए और अपने बच्चों को भी समझाना चाहिए. ताकि राष्ट्रप्रेम हमारे और नई पीढ़ी में हमेशा जिंदा रहे. मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ दीपक कुमार गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ शिरीष खांडेकर, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर केएम साहू,  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अरुण कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर दीपक चौहान,जीएम दिवाकर मेहता, जीएम ब्रांड भारती ओझा, जीएम कमलेश कुमार,  एचआर हेड जयंत कुमार, अनुज कुमार, नोबी जोसेफ समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे. इसे पढ़ें- राजभवन">https://lagatar.in/organized-mass-band-display-and-at-home-program-at-raj-bhavan/">राजभवन

में ‘सामूहिक बैंड डिस्प्ले’ और ‘एट-होम’ कार्यक्रम का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp