Search

तीन माह में महाराष्ट्र में 767 किसानों की आत्महत्या की खबर, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

New Delhi :  महाराष्ट्र में 767 किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं. ये 767 उजड़े हुए घर हैं. 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पायेंगे. और सरकार? चुप है. बेरुख़ी से देख रही है. 

 

 

राहुल गांधी ने लिखा कि किसान हर दिन कर्ज़ में और गहराई तक डूब रहा है.  बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीज़ल महंगा है, लेकिन MSP की कोई गारंटी नहीं है. जब वो कर्ज़ माफ़ी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है. 

 

राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी की ओर इशारा करते हुए लिखा, लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है. आज की ही खबर देख लीजिए. अनिल अंबानी का ₹48,000 करोड़ का SBI फ्रॉड.

 

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे आज हाल ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है. ये सिस्टम किसानों को मार रहा है चुपचाप, लेकिन लगातार. मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp