Ranchi : संत जेवियर्स इंटर कॉलेज रांची में आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के बर्सर फादर रवि हेमंत कुजूर रहे.प्रिंसिपल फादर अजय अनिल तिर्की ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. आयोजन समिति में अंकित टिग्गा, सोनल प्रियदर्शिनी, ज्योति खालगो, डेज़ी केरकेट्टा और सौम्या कुजूर शामिल रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए फादर कुजूर ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपनी जान देकर हमें आजादी दिलाई. अंग्रेज हमारा धन लूट ले गए, फिर भी हम आज मजबूती से खड़े हैं. यह विशेष दिन हमें अपने जीवन और देश के भविष्य पर चिंतन करने का अवसर देता है. हमें उम्मीद है कि हमारी युवा पीढ़ी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
प्रतियोगिता में कॉस्प्ले, संगीत और नृत्य की श्रेणियां शामिल थीं. सबसे पहले कॉस्प्ले प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर उनके संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया. इसके बाद गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा. दर्शकों के जोश को देखते हुए अध्यापक गण भी पीछे नहीं रहे और सभी ने मिलकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. अंत में नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment