Ranchi : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर विश्वविद्यालय, राज्य और देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित किया गया.
प्रो. क्षिति भूषण दास ने इस दौरान 500 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया, जो विश्वविद्यालय के पर्यावरणीय दृष्टिकोण और ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान की आवश्यकता
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश का परिदृश्य अब बदल चुका है और हमें इस बदलते माहौल में अपने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान की आवश्यकता है. आजादी के समय देश कई समस्याओं से जूझ रहा था. लेकिन अब हम एक विकसित भारत की दिशा में बढ़ रहे हैं. हम विज्ञान, ज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में अपना योगदान दें, क्योंकि यही ताकतवर राष्ट्र की पहचान है.
चार वर्षों में आए अभूतपूर्व बदलावों को सराहा
साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के पिछले चार वर्षों में आए अभूतपूर्व बदलावों के लिए सभी की मेहनत और सहयोग की सराहना की और आने वाले समय में विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी को प्रेरित किया. खासतौर पर, उन्होंने गांववालों के योगदान को सराहा और कहा कि सीयूजे ने पिछले चार वर्षों में 5Rs (रैंक, रिसर्च, रिक्रूटमेंट, रिलेशनशिप, रिसोर्सेज) पर काम करते हुए लगातार प्रगति की है.
एनएसएस-एनसीसी के कैडेटों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कार्यक्रम में स्वतंत्रता से जुड़े कई गीत प्रस्तुत किए गए और एनएसएस-एनसीसी के कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही सीयूजे न्यूजलेटर के स्वतंत्रता दिवस विशेषांक का विमोचन भी किया गया. इस विमोचन में प्रो केबी पंडा, प्रो मनोज कुमार, प्रो अरुण कुमार पाढ़ी, कुलसचिव के कोसल राव, पीके पंडा, डॉ बीबी मिश्रा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अनुराग लिंडा के नेतृत्व में किया गया. वहीं डॉ कोनचक ताशी, डॉ सुभाष बैठा और डॉ शैलेन्द्र सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम के समापन पर गांववालों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में मिठाईयां बांटी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment