alt="" width="520" height="1040" /> जेपीएससी की शव यात्रा निकालते अभ्यर्थी[/caption] जेपीएससी अभ्यर्थियों ने अंतिम संस्कार के दौरान जेपीएससी मुर्दाबाद, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करो, हेमंत सरकार हाय-हाय,सीट बेचना बंद करो के नारे भी लगाए. सभी अभ्यर्थियोँ का कहना है कि वे सरकार से इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. दूसरी ओर झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू दिन से ही बीजेपी विधायक जेपीएससी को लेकर हंगामा कर रहे हैं. जेपीएसी पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर विपक्ष सदन में लगातार नारेबाजी भी कर रही है.
alt="" width="600" height="400" /> https://www.youtube.com/watch?v=ZiH-jSK_5oY
इसे भी पढ़ें - 29">https://lagatar.in/after-december-29-caste-certificate-will-be-made-by-running-a-special-drive-in-all-schools-cm/">29
दिसंबर के बाद सभी स्कूलों में स्पेशल ड्राइव चलाकर बनाया जाएगा जाति प्रमाण पत्र – सीएम
भारी संख्या में पुलिस तैनात
आक्रोशित छात्रों का उग्र आंदोलन देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. राजभवन के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात है. रांची सीओ भी मौके पर ही मौजूद हैं. कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. ताकि कोई भी अभ्यर्थी उसे पार ना कर सके. [caption id="attachment_206092" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मौके पर मौजूज पुलिसकर्मी[/caption]
क्या है अभ्यर्थियों का मांग
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द की जाए. साथ ही अभ्यर्थियों की मांग है कि जेपीएससी को भंग करके यूपीएससी के द्वारा परीक्षा कंडक्ट करायी जाए. इसे भी पढ़ें –राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-before-2014-the-word-lynching-was-not-heard-thank-you-pm-modi-bjp-said-rajiv-gandhi-is-the-father-of-mob-lynching/">राहुलबोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक [wpse_comments_template]
Leave a Comment