Search

7th Pay Commission: 18 महीने के बकाया एरियर पर फैसला इसी माह, खाते में ट्रांसफर होंगे 2 लाख रुपये

New delhi :    इस कोरोना काल में केंद्र सरकार नये साल के तोहफे के रुप में लाखों कर्मचारियों को राहत देने पर गंभीरता से सोच रही है, ऐसे में जल्‍द ही डीए का बकाया पैसा आपके खाते में आने की उम्मीद है. अगर केंद्र सरकार की ओर से इस महीने डीए का भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर यानी 2 लाख रुपये तक की रकम मिल सकती है.7th Pay Commission के तहत सरकार ने अभी हाल ही में तीन प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्‍ता 31 फीसद कर दिया गया है. इसी महंगाई भत्‍ते के कैलकुलेशन पर अभी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-the-elderly-will-get-a-booster-dose-get-ready/">पटना:

 बुजुर्गों को लगेगा बूस्टर डोज, हो जाएं तैयार वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस महीने डीए एक बार फिर तीन प्रतिशत बढ़ना लगभग तय है. क्‍योंकि AICPI इंडेक्स के नवंबर के आंकड़ों को देखें तो इंडेक्स 125.7 है, यानी महंगाई भत्ता में 2 फीसद का इजाफा तय है वहीं ऐसा मानना है कि दिसंबर के आंकड़ें आने के बाद एक परसेंट की और बढ़ोतरी होगी.नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है. कर्मचारियों का 18 महीने का डीए एरियर बकाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार नए साल में कर्मचारियों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर सकती है. अगर ऐसा केंद्र सरकार करती है तो कर्मचारियों के खाते में लाखों रुपये तक का फायदा होगा। इस फैसले से 48 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp