Search

ब‍िहार में जहरीली शराब से फ‍िर मरे 8 लोग, 14 गंभीर, 6 की गई आंखें

Siwan : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 की आंखों की रोशनी चली गई और 8 लोगों की हालत गंभीर है. प‍िछले 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से सीवान में 7 और गोपालगंज में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. मरने वालों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं शहरीली शराबकांड को लेकर ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सैनिटाइजर बनाने के लिए मंगाई गई स्‍प्र‍िट से शराब बनाई थी. यह स्‍प्र‍िट कोलकाता से मंगाई गई थी. मामले में अबतक 16 लोगों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. जहरीली शराब से मौत की यह घटना सीवान के लकड़ी नवीगंज ओपी क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में घटी. इसे भी पढ़ें - BSSC">https://lagatar.in/bssc-paper-leak-case-paper-also-came-out-from-begusarais-examination-center-accountant-roshan-arrested/">BSSC

पेपर लीक मामला : बेगूसराय के परीक्षा केंद्र से भी बाहर आया था पेपर, अकाउंटेंट रोशन गिरफ्तार

रव‍िवार की शाम अचानक बीमार पड़ने लगे लोग

रविवार की शाम को अचानक एक के बाद एक लोग बीमार पड़ने लगे. सभी के पर‍िजन उन्‍हें लेकर अस्‍पताल पहुंचने लगे. अस्‍पताल आते-आते रव‍िवार देर शाम एक मरीज ने दम तोड़ द‍िया, वहीं अस्पताल पहुंचते-पहुंचते कई के आंखों की रोशनी चली गई. उन्‍हें कुछ द‍िखाई नहीं दे रहा था. रोते-बिलखते पर‍िजन कुछ भी बता नहीं पा रहे थे. रात में दो और लोगों की मौत हो गई. ज‍िसके बाद मामला उजागर हुआ क‍ि जहरीली शराब पीने से सभी बीमार पड़े हैं. जहरीली शराबकांड की फैली खबर के बाद पुल‍िस-प्रशासन के हाथ-पांव फुलने लगे. कई आलाध‍िकारी अस्‍पताल पहुंचे. अस्‍पताल में मीड‍िया की इंट्री बंद कर दी गई. कुछ लोगों ने बताया क‍ि प्रशासन मरने वालों के पर‍िजनों को मैनेज करने में जुटे थे. उनपर दबाव बनाया जा रहा था क‍ि शराब से मौत की बात न कहें. वहीं सोमवार को भी 5 लोगों ने दम तोड़ द‍िया. वहीं 14 की हालत गंभीर बनी हुई है. ज‍िसमें 2 का इलाज सीवान में 3 को बेहतर इलाज के ल‍िए गोरखपुर और 9 को पटना रेफर क‍िया गया है. [caption id="attachment_535031" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/sharab-2-1.jpg"

alt="मौत के बाद गांव में मातम " width="600" height="400" /> मौत के बाद गांव में मातम[/caption] इसे भी पढ़ें - बढ़ती">https://lagatar.in/parents-upset-due-to-rising-fees-governments-attention-is-not-on-this/">बढ़ती

फीस से अभिभावक परेशान, इस पर नहीं सरकार का ध्यान

कुछ भी बोलने से बचते रहे प्रशासन के लोग

41 द‍िन के अंदर एक बार फ‍िर जहरीली शराबकांड की घटना पर प्रशासन के लोग कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं आसपास के लोगों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही है. परिजन को मीडिया से दूर रहने को कहा गया है. मामले में सीवान डीएम अम‍ित कुमार पांडे ने कहा क‍ि अभी कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. क‍िस वजह से इतनी संख्‍या में लोग बीमार पड़े और क‍िस वजह से इनकी जान गई. यह जांच का विषय है. घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल को तैनात कर द‍िया गया है. बता दें क‍ि करीब 41 द‍िन पहले ब‍िहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 80 लोगों की जान गई थी.

जहरीली शराब से इनकी गई जान

  • सुरेंद्र रावत (30) सीवान
  • नरेश रावत (42) सीवान
  • घुरेधर मांझी (37) सीवान
  • जनकदेव रावत (30) सीवान
  • राजेश रावत (25) सीवान
  • जितेंद्र मांझी (18) सीवान
  • राजू मांझी (35) सीवान
  • नारायण साह(55), जिला-गोपालगंज
इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/the-story-of-the-mortuary-is-strange-in-hazaribagh-arbitrariness-goes-on-a-lot/">हजारीबाग

में अजीब है मुर्दाघर की कहानी, खूब चलती है मनमानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp