Search

1 अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी

LagatarDesk :   पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के बाद अब दवाएं भी महंगी होने वाली है. 1 अप्रैल से पैरासिटामोल सहित 800 जरूरी दवाओं के दाम बढ़ने वाले हैं.  दवाओं की कीमत में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. इसमें पैरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फिनाइटोइन सोडियम, एजिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाजोल जैसी दवाएं शामिल हैं.  नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में तेजी के कारण दवाइयों की कीमत बढ़ने वाली है.

एनपीपीए ने दवाओं के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

मालूम हो कि नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 25 मार्च को दवाओं के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिसके बाद 1 अप्रैल से  बुखार, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं महंगी हो जायेगी. इसे भी पढ़े :  चीन">https://lagatar.in/chinese-foreign-minister-wang-yi-wanted-to-meet-pm-modi-did-not-get-green-signal-from-pmo/">चीन

के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी

थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर होता है दवाइयों के दाम इजाफा

बता दें कि भारत की आवश्यक दवाओं की कीमतों में इजाफा थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर होता है. इन आवश्यक दवाइयों को खुदरा बिक्री के अलावा सरकार के कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे भी पढ़े : अनिल">https://lagatar.in/anil-ambani-resigns-as-director-of-reliance-power-and-infra/">अनिल

अंबानी ने रिलायंस पावर और इंफ्रा के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा [wpdiscuz-feedback id="3xoyqwotce" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp