Ranchi: रोमन कैथोलिक चर्च के 818 बच्चों ने विभिन्न समय पर अलग-अलग चर्चों में दृढ़ीकरण संस्कार (Confirmation) ग्रहण किया. इससे पहले ये सभी बच्चे बपतिस्मा, पाप स्वीकार संस्कार और पवित्र परम प्रसाद जैसे अन्य धार्मिक संस्कार पहले ही प्राप्त कर चुके थे. दृढ़ीकरण संस्कार उन्होंने स्वेच्छा और पूर्ण धार्मिक निष्ठा के साथ ग्रहण किया.
ईसाई समुदाय के लिए दृढ़ीकरण संस्कार एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण धार्मिक प्रक्रिया है, जिसे प्रभु यीशु मसीह द्वारा स्थापित किया गया था और जिसे कैथोलिक कलीसिया द्वारा मान्यता प्राप्त है. यह संस्कार न केवल धार्मिक विश्वास को प्रकट करता है, बल्कि व्यक्ति की आध्यात्मिक परिपक्वता का भी प्रतीक माना जाता है.
विभिन्न चर्चों में हुए दृढ़ीकरण संस्कार
इस विशेष अवसर पर निम्नलिखित चर्चों में बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त किए
•    पवित्र हृदय गिरजाघर, जोन्हा – 20 बच्चे
•    प्रभु यीशु के पवित्र हृदय का गिरजाघर, मैक्सुलिगंज – 41 बच्चे
•    संत फ्रांसिस चर्च, हरमू – 56 बच्चे
•    संत लूकस प्रेरित गिरजाघर – 150 बच्चे
•    फातिमा की हमारी माता का गिरजाघर, हुलहुंडू – 419 बच्चे
•    लुर्द की हमारी माता का गिरजाघर, सामलौंग – 82 बच्चे
•    धन्य चामिनाडे गिरजाघर, सिंहपुर – 50 बच्चे
प्रभु यीशु पर परिपक्व विश्वास की घोषणा
कैथोलिक विश्वास के अनुसार, दृढ़ीकरण संस्कार को बपतिस्मा के बाद वयस्क अवस्था में ग्रहण किया जाता है. यह एक ऐसा अवसर होता है जब व्यक्ति प्रभु यीशु मसीह पर अपने परिपक्व विश्वास की सार्वजनिक घोषणा करता है और जीवनभर परमेश्वर की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लेता है. यह संस्कार आमतौर पर 14 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु तक के विश्वासियों द्वारा ग्रहण किया जाता है.
दृढ़ीकरण संस्कार: एक धार्मिक और आत्मिक प्रक्रिया
यह पवित्र संस्कार किसी बिशप द्वारा संपन्न किया जाता है, जिसमें पवित्र आत्मा के सात वरों (गुणों) का वर्णन किया जाता है. यह व्यक्ति को न केवल चर्च की सेवा के लिए, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी सक्षम बनाता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से ईसाई अपने विश्वास को और भी सुदृढ़ करते हैं और ईश्वर के प्रेम में आगे बढ़ते हैं. दृढ़ीकरण संस्कार को एक ऐसी धार्मिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है, जो जीवन को पूरी तरह से ईश्वर के प्रति समर्पित करने की घोषणा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment