Search

बॉक्स ऑफिस में कमाई के मामले में पिछड़ी रणवीर की फिल्म 83, 'सूर्यवंशी' और 'पुष्पा' ने पहले दिन ज्यादा की कमाई

LagatarDesk :   रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हो गयी. यह फिल्म पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी.  लेकिन कोरोना के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी. अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस की जानकारी सामने आ गयी है.

फिल्म 83 ने पहले दिन कमाये 15 करोड़

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म 83 ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये की कमाई की है.  बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की. हालांकि फिल्म 83 अक्षय कुमार की `सूर्यवंशी` और अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा` से पीछे रह गयी.
https://www.instagram.com/p/CXwDw2tMErD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CXwDw2tMErD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

फिल्म 83 वीकेंड में कर सकता है मोटी कमाई

बता दें कि `सूर्यवंशी` ने पहले दिन 26.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि `पुष्पा` का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ रहा था.  हालांकि रणवीर की फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. पहले दिन की कमाई को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई और शानदार हो सकती है.

फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं रणवीर

फिल्म के बारे में बात करें तो यह 1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी है. जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं. हालांकि फिल्म में दीपिका का किरदार काफी छोटा है. इसे भी पढ़े ; झारखंड">https://lagatar.in/electricity-shortage-in-jharkhand-9-hours-in-ranchi-district-power-cut-for-17-hours-in-dvc-command-area/">झारखंड

में बिजली की किल्लत : रांची जिले में 9 घंटे, डीवीसी कमांड एरिया में 17 घंटे तक कट रही बिजली

रिलीज से पहले हुआ था फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर

फिल्म 83 को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. दीपिका फिल्म की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. बता दें कि फिल्म 83  की रिलीज से पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ था. प्रीमियर में फिल्मी स्टार्स के साथ 1983 वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे. इसे भी पढ़े ; यूपी">https://lagatar.in/up-black-moneys-magic-broken-177-crores-found-in-it-raid-from-perfume-trader-jain-sent-to-reserve-bank-basement-also-found/">यूपी

: काले धन का तिलस्म टूटा, IT रेड में इत्र कारोबारी जैन के यहां मिले 177 करोड़, रिजर्व बैंक भेजे गये, तहखाना भी मिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp