Search

श्रावणी मेला ड्यूटी में 8650 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Ranchi : देवघर में 4 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है. श्रावणी मेला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगमता पूर्वक बाबा भोले पर जलार्पण करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर देवघर जिला में 8,650 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने जारी कर दिया है. पुलिसकर्मियों की तैनाती 30 जून से लेकर एक सितंबर 2023 तक के लिए की गयी है. 8,650 पुलिसकर्मियों में 120 इंस्पेक्टर, 726 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 1080 हवलदार सशस्त्र पुलिस, 6,200 हवलदार और आरक्षी लाठी बल, 514 महिला पुलिसकर्मियों के अलावा दो एसॉल्ट ग्रुप, दो बम निरोधक दस्ता, दो अश्रु गैस दस्ता, दो एटीएस की टीम के अलावा दो श्वान दस्ता की भी तैनाती होगी. वहीं दो सितंबर को सभी पुलिस बल को उनके पैतृक जिला और वाहिनी में वापस भेज दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -आपातकाल">https://lagatar.in/rss-mouthpiece-panchjanya-compares-indira-gandhi-with-hitler-on-emergency-anniversary/">आपातकाल

की बरसी पर आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की

21 ओपी पर 24 घंटे रहेंगे पुलिस अधिकारी तैनात

श्रावणी मेला में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 21 ओपी (आउट पोस्ट) बनाए गये हैं. जिनमें दुम्मा, सोमनाथ भवन, सरासनी, डीएवी खिजुरिया, हिंदी विद्यापीठ, शिवगंगा, बाबा मंदिर, क्यू कंपलेक्श, नेहरु पार्क, जलसार पार्क, बीएड कॉलेज, बरमसिया, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ सर्किल, सिंघवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेलवे ओवर ब्रिज, चमारडीह, कुमैठा स्टेडियम, बेलाबगान पुलिस लाइन, त्रिकुट पहाड़ वन विभाग गेस्ट हाउस शामिल है. वहीं 11 टीओपी (ट्रैफिक आउट पोस्ट) कोठिया स्टैंड, चौपा मोड़, घोरमारा, हथगढ़, कोरियासा, नगर पुस्तकालय, आर मित्रा स्कूल, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी मोड़, चौधरीडीह में बनाया गया है. इसे भी पढ़ें -रांची-पटना">https://lagatar.in/regular-operation-of-vande-bharat-express-between-ranchi-and-patna-from-june-28/">रांची-पटना

वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 28 जून से, देखें कितना देना होगा किराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp