Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों में कुल नौ लोग पॉजिटिव पाये गये. मानगो, बारीडीह एवं पटमदा में दो- दो तथा साकची, सोनारी एवं बिष्टुपुर में एक- एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये. दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इतनी संख्या में पॉजिटिव मामला मिलने से एक्टिव केस बढ़कर 43 हो गया है. हालांकि आज तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि सोमवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3534 सैंपल कलेक्ट किये गये. इसमें रैपिड एंटीजन के 888, ट्रूनेट के 335 और आरटीपीसीआर के 2311 सैंपल शामिल हैं. जिसमें 4967 सैंपल की जांच की गयी.
इसे भी पढ़ें – मंगलवार">https://lagatar.in/the-contract-employees-federation-said-that-the-grand-alliance-government-should-issue-a-white-paper-regarding-the-promises-made-to-the-contract-workers/">मंगलवार
को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत
दूसरी ओर कल जिले के शहरी एवं ग्रामीण केद्रों पर पूर्व की तरह टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. शहरी क्षेत्र में 26 एवं ग्रामीण में 73 सेंटर पर कल टीकाकरण होगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस दिशा में लगातार वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण का लाभ ले सकें.
इसे भी पढ़ें – बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-leaders-ravindra-rai-hudco-ravinath-kishor-become-independent-directors-of-nalco/">बीजेपी
नेता रविंद्र राय हुडको, रविनाथ किशोर नाल्को के स्वतंत्र निदेशक बने [wpse_comments template]
Leave a Comment