New Delhi : भारतीय वायुसेना आज बुधवार को अपना 93वां स्थापना दिवस(एयरफोर्स डे) मना रही है. गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर 97 एयर फाइटर्स को सम्मानित किया गया. इनमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले फाइटर्स शामिल थे.
#WATCH | Hindon Air Base (Ghaziabad): IAF Chief Air Chief Marshal AP Singh says, "During Operation Sindhu, IAF sprang into action to evacuate Indian citizens from conflict-ridden zones and furthermore IAF responded to international crisis in other countries, airlifting relief… pic.twitter.com/RvIY6nVMJF
— ANI (@ANI) October 8, 2025
#WATCH | गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह हिंडन एयर बेस पर परेड का निरीक्षण करते हुए, जहां वायु सेना दिवस समारोह आयोजित किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
(वीडियो: ANI/भारतीय वायु सेना) pic.twitter.com/h9R1K5cjaJ
i extends greetings to Air Warriors and their families on Air Force Day. pic.twitter.com/aXi1xCis2z
— ANI (@ANI) October 8, 2025
PM Narendra Modi extends greetings to Air Warriors and their families on Air Force Day. pic.twitter.com/aXi1xCis2z
— ANI (@ANI) October 8, 2025
इससे पूर्व सुबह में तीनों सेनाओं के प्रमुख एवं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वायुसेना दिवस की पूर्व संध्या पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना हर चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ हमेशा तैयार है.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा, नागरिकों की सुरक्षा सहित सैन्य ठिकानों की सुरक्षा वायुसेना का सर्वोच्च दायित्व हैं. वायुसैनिकों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने इस अभियान को भारतीय सशस्त्र बलों के बीच समन्वय, उच्च स्तरीय नेतृत्व और देश में विकसित स्वदेशी क्षमताओं का उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि जब हमारे सशस्त्र बल एकजुट होते हैं, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती. भारतीय वायुसेना ने हमेशा देशवासियों की सेवा की है. ऑपरेशन सिंधु और ऑपरेशन ब्रह्मा के दौरान हमारे वायुसैनिकों ने जो कार्य किया, वह मानवीय सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है.
एपी सिंह ने वायुसेना के पूर्व सैनिकों के प्रति भी आभार जताते हुए उनकी विरासत को सराहा. उन्होंने कहा कि चाहे बाढ़ राहत कार्य हों, प्राकृतिक आपदाएं हों या विदेशी धरती से भारतीय नागरिकों की वापसी, वायुसेना सदैव सबसे पहले पहुंची है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment