- पीएम मोदी से मुलाकात कर सीईटीए और एफटीए पर होगी चर्चा
- सीईओ फोरम और फिनटेक फेस्ट में भी शिरकत करेंगे ब्रिटिश पीएम
- भारत-ब्रिटेन रिश्तों को मिलेगी नई ऊर्जा
Lagatar Desk : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह भारत पहुंचे. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया.
मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहे. ब्रिटेन के पीएम कल पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
#WATCH ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया।
(सोर्स: डीडी… pic.twitter.com/B3lKhnvSXm
विजन 2035 की दिशा में साझेदारी
कीर स्टार्मर कल मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, तकनीक और रणनीतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
मोदी और स्टार्मर भारत-ब्रिटेन समग्र रणनीतिक साझेदारी का मूल्यांकन करेंगे और इसे आगे बढ़ाने के लिए विजन 2035 के तहत रोडमैप पर चर्चा करेंगे. जुलाई में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बनी सहमति को इस यात्रा के दौरान और गति मिलने की उम्मीद है.
सीईटीए रहेगा वार्ता का मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर के बीच वार्ता में 'समग्र आर्थिक एवं व्यापारिक समझौता' (CETA) मुख्य विषय रहेगा. इस समझौते को ब्रिटिश संसद की मंजूरी मिलने के बाद दोनों देशों के बीच 90% से अधिक वस्तुओं पर सीमा शुल्क (टैरिफ) समाप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
तेल कंपनी बीपी के सीईओ भी भारत दौरे पर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ एक 100 से अधिक सदस्यों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. इसमें उद्योग जगत के प्रमुख नेता, विश्वविद्यालयों के कुलपति और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख शामिल हैं.
प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी के CEO मरे ऑकिनक्लॉस भी शामिल हैं. साल 2025 में यह उनकी तीसरी भारत यात्रा है, जो यह दर्शाता है कि भारत बीपी के लिए कितना अहम बाजार बन चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment