Search

पंचेत डैम में 155 मेगावाट का सोलर प्लांट बनेगा, मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद

Dhanbad:  जिले के पंचेत डैम में 155 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट के निर्माण कार्य की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह परियोजना डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार की जाएगी. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है.

 

यह परियोजना भारत सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा पहल का हिस्सा है. इसमें से 75 मेगावाट क्षमता वाला प्लांट झारखंड की ओर स्थित पंचेत डैम क्षेत्र में तथा 80 मेगावाट क्षमता वाला प्लांट पश्चिम बंगाल की ओर स्थापित किया जाएगा. डैम की जल सतह पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा प्राप्त कर बिजली उत्पादन करेंगे.

 

डीवीसी अधिकारियों के अनुसार, यह सोलर प्लांट पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और क्षेत्र में हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा. परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

इसी प्रकार कोडरमा जिले में भी डीवीसी और एनटीपीसी ग्रीन के सहयोग से 155 मेगावाट क्षमता का एक और सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. दोनों परियोजनाएं पूर्ण होने के बाद झारखंड को कुल 310 मेगावाट अतिरिक्त स्वच्छ बिजली प्राप्त होगी, जिससे राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp