Ranchi: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एलान किया है कि राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि इस हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
यह हॉस्पिटल ऑस्ट्रेलिया के ऑस्टीन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज और झारखंड सरकार की साझेदारी से बनेगा. कंपनी के सीइओ और आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने झारखंड में निवेश का निर्णय लिया है.
झारखंड को बनाया जाएगा हेल्थकेयर का हब
मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड को हेल्थकेयर का हब बनाना है. हम बड़ा निवेश करेंगे, लेकिन इस परियोजना को राजनीति से दूर रखना होगा. स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा डालना जनता के साथ अन्याय है.
झारखंड सरकार पहले ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना चला रही है, जिसके तहत किडनी, लीवर और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में 15 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है. राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेमोडायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी राज्य में शुरू होने जा रही है. यह विश्व-स्तरीय अस्पताल आने वाले समय में न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए जीवनदायिनी साबित होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment