Palamu : राज्य में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस भी पांव पसारने लगा है. रांची, धनबाद के बाद अब पलामू में भी एक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज मिला. सुदना निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति में ब्लैक फंगस पाया गया. जिसकी पुष्टि ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ सुभाष कुमार ने की है.
डॉक्टर सुभाष कुमार ने बताया है कि कल शाम उनके क्लिनिक में एक मरीज आया था जो ब्लैक फंगस से संक्रमित पाया गया है. उस मरीज का नाक बंद हो चुका था, और आंख फूल रहा था. मैंने एंडोस्कोपी कर देखा तो पता चला कि वो ब्लैक फंगस से ग्रस्ति है. यहां ड्रग्स नहीं होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.
रिम्स में शनिवार को ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हुई है
बता दें कि रिम्स में शनिवार को ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हो गयी है. राजधानी के पीस रोड के रहने वाले राणा गोराई की मौत रिम्स में हुई. तीन दिन पहले इन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था. उससे पहले राणा कोरोना संक्रमित थे और निगेटिव हो गए थे. ठीक होने पर समस्या हुई तो मेडिका में जांच करायी. रिपोर्ट में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की बात सामने आयी, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी एक आंख की रोशनी चली गयी थी. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.
ब्लैक फंगस से इससे पहले भी एक मौत हो चुकी है
रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज ने बताया कि ब्लैक फंगस से रिम्स में दूसरी मौत है. वहीं रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक ब्लैक फंगस के चार मरीज भर्ती थे.
दो अन्य लोगों की जा चुकी है जान
रिम्स में इन दो मौतों के अलावा गुरुवार को रांची के मेडिका में एक और धनबाद में भी एक मरीजों की मौत हुई थी. ब्लैक फंगस के अब तक पूरे राज्य में 20 से अधिक मरीज मिलने की बात सामने आई है. बता दें कि ब्लैक फंगस वैसे लोगों में पाया जा रहा, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और हाई शुगर से पीड़ित हैं.